Asaduddin Owaisi's party AIMIM has suffered a major setback in Sitapur, Uttar Pradesh. In Sitapur district, police have registered a case against 50 AIMIM workers. It is being said that AIMIM workers took out a bike rally without permission. This is the reason that the case has been filed for the violation of Corona guidelines.
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को बड़ा झटका लगा है। सीतापुर जिले में पुलिस ने AIMIM के 50 कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है. कहा जा रहा है कि AIMIM के कार्यकर्ताओं ने बिना परमिशन लिए ही बाइक रैली निकाली थी. यही वजह है कि कोरोना दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज़ किया गया है.
#UttarPradeshNews #AIMIM #SitapurPolice